
शाहजहांपुर| शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। हुलासनगरा रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। दो युवकों की कटरा में मौत हो गई। जबकि तीसरे ने बरेली ने दम तोड़ दिया। मरने वाले युवक बरेली के फरीदपुर के रहने वाले थे।
फरीदपुर के परा मोहल्ला निवासी रोहित सक्सेना (20) सोमवार को डेढ़ बजे बाइक से अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था। रास्ते में उसका दोस्त मोहल्ले का लकी सागर (17) और अवनीश उर्फ छोटू (19) भी बाइक पर सवार हो गया। तीन युवक दोस्त बताए गए हैं।
लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के हुलासनगरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में लकी और रोहित की मौके पर मौत हो गई। जबकि अवनीश उर्फ छोटू ने फरीदपुर के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मीरानपुर कटरा पुलिस ने रोहित और लकी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धमाकेदार ख़बरें
