मुजफ्फरनगर। लगातार दूसरे दिन भी रुक-रुककर बरसात जारी रहा। शाम सात बजे से करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश हुई। शहर के मुख्य मार्ग पर जलभराव हो गया। आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शिव चौक से आवागमन प्रभावित रहा। जल निकासी की पोल खुल गई। शहर से लेकर देहात तक जलभराव की स्थिति है।

शुक्रवार शाम सात बजे से बारिश शुरू हुई और देर रात तक जारी रही। बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों के पहिए थम गए। शिवचौक, मीनाक्षी चौक, प्रकाश चौक, महावीर चौक पर पानी भर गया। तेज बारिश के चलते लोग फंसे रह गए। पानीपत-खटीमा, मेरठ-करनाल, दिल्ली-दून समेत सभी मुख्य मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ। उधर, हिंडन नदी में देर शाम फिर से पानी आने से किसानों और ग्रामीणों की दिक्कत बढ़ गई है। बुडढ़ाखेड़ा, छिमाऊ, कसौली, न्यामू गांव में खेतों पानी भरना शुरू हो गया। ग्रामीण नीरज राणा, मुकेश कुमार, रोहताश, गुलाब ने बताया अचानक पानी आने से चिंता बढ़ गई है। आशंका है रात को ज्यादा पानी आने से खेतों में जाना मुश्किल हो जाएगा।