मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक होमगार्ड सहित पांच लोगां की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के बुढ़ाना में निर्माणाधीन मेरठ-करनाल हाईवे के किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली से स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार मेरठ के सरूरपुर थाने के होमगार्ड नगवा निवासी तेजपाल कश्यप (50) और अनिल कश्यप (28) की मौत हो गई। दोनों बुढ़ाना से अपने गांव लौट रहे थे। दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। घना अंधेरा होने की वजह से स्कूटी सवार ट्रैक्टर को नहीं देख पाए।
बुढ़ाना क्षेत्र के गांव नगवा निवासी किसान अनिल कश्यप (28) पुत्र बिजेंद्र और मेरठ के सरुरपुर थाने में तैनात होमगार्ड तेजपाल कश्यप (50) पुत्र प्रसादा बुधवार शाम किसी काम से बुढ़ाना आए थे। रात लगभग साढ़े आठ बजे दोनों स्कूटी पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। जब वे मेरठ-करनाल हाईवे पर गांव नगवा व अटाली के बीच पहुंचे तो सड़क किनारे पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली से स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को बुढ़ाना सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
दोनों की पहचान करने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीणों पुलिस को पंचनामा भरने से रोक दिया। उनका कहना था कि पुलिस मृतकों के परिजनों के आने का इंतजार करे, इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाए। पुलिस का कहना है कि स्कूटी सवार दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया था।
उधर, खतौली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात भैंसी कट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। उसका साथी घायल हो गया, जिसका उपचार कराया गया। हापुड़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दस्तोई गांव निवासी हर्ष कुमार पुत्र इंद्रपाल अपने साथी हापुड़ जिले के हापुड़ थाना क्षेत्र के श्यामपुरा गांव निवासी अशोक पुत्र सुभाष के साथ बाइक से देहरादून घूमने जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भैंसी कट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे हर्ष कुमार की मौत हो गई, जबकि अशोक घायल हो गया। दुर्घटना से राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक के साथी से घटना की जानकारी ली। घायल का उपचार कराया गया है। इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि वाहन की तलाश कराई जा रही है। तहरीर आने पर अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।
शाहपुर कस्बे के बुढ़ाना रोड पर सोरम गेट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बागपत निवासी युवक की मौत हो गई। बागपत निवासी 45 वर्षीय बाबूदीन पुत्र इस्माइल अपने रिश्तेदार गुड्डू पुत्र यासीन निवासी बघरा के साथ बाइक से बागपत जा रहे थे। शाहपुर पहुंचने पर बाइक चला रहा गुड्डू पंप पर पेट्रोल लेने चला गया, जबकि बाबूदीन सड़क पर गन्ने का रस बनवाने चल दिए। जैसे ही बाबूदीन सड़क पार करने लगे तो पीछे से आए अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाबूदीन निवासी बागपत की मौत हो गई। गुड्डू पुत्र यासीन ने शाहपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
मुजफ्फरनगर शहर से सटे कूकड़ा गांव निवासी प्रदीप कुमार मंगलवार देर रात बाइक से जा रहा था। विश्वकर्मा चौक रोड पर नवीन मंडी स्थल स्थित बाबूराम गेट के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में प्रदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। स्वजन ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
हरिद्वार से कार से लौट रहा परिवार पुरकाजी में हाईवे पर दुर्घटना से बाल-बाल बचा। कार पहले पलटने तथा बाद में ट्रक से टकराने से बची। दिल्ली के एकता विहार निवासी नरेंद्र शर्मा बुधवार सुबह स्विफ्ट डिजायर कार से परिवार सहित हरिद्वार से लौट रहे थे। हाईवे पर थाने के बोर्ड के पास कार अचानक कच्चे रास्ते पर उतर गई। चालक झपकी से उबरा तो वह कार सड़क पर चढ़ाने लगा, इसी बीत कार पीछे से आए ट्रक में टकराने से बची। घबराहट में चालक ने तेजी से ब्रेक लगाते हुए कार को साइड में खड़ा कर दिया। कार में बैठी दो महिलाएं तथा दो बच्चे घबराकर रोने लगे। कार चला रहे नरेंद्र ने बताया कि उसे झपकी आ गई थी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया था। कुछ देर रुकने के बाद परिवार गंतव्य के लिए चल पड़ा।