मुजफ्फरनगर। जनपद में 20 सितंबर से आयोजित होने वाली अग्नि वीर भर्ती के लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है जिसके चलते रोडवेज बस से युवाओं को समय से भर्ती स्थल तक पहुंचाएगी। अग्निवीर भर्ती के लिए रोडवेज ने अपना प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत विभिन्न रूटों पर बसों के ट्री बढ़ा दिए जाएंगे। अग्निवीर भर्ती के लिए 13 जनपदों से युवा मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। प्रतिदिन एक जनपद से भर्ती का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत हजारों की संख्या में जिले वाइज युवक रोडवेज बसों में बैठकर यहां पहुंचेंगे।

गुरुवार को क्षेत्रीय वरिष्ठ डिपो प्रभारी राजकुमार तोमर ने बताया कि जनपद में चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि सभी चालक परिचालकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह समय पर युवाओं को भर्ती स्थल तक पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में आयोजित होने वाली अग्नि वीर भर्ती के लिए 13 जनपदों से युवक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि 1 दिन में लगभग 7 से 8 हजार युवाओं का मुजफ्फरनगर पहुंचने की संभावना है। भारी संख्या में युवा अग्निवीर भर्ती में प्रतिभाग करने पहुंच रहे हैं इसी को देखते हुए रोडवेज ने सभी जनपदों के मार्गों पर बसों के ट्रिप दोगुनी कर दिए हैं। 19 सितंबर से बसों का संचालन प्रभावी रूप से कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बीच में किसी भी चालक परिचालक को कोई छुट्टी नहीं मिलेगी। यदि कोई चालक परिचालक बिना बताए छुट्टी पर गया तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।