मुजफ्फरनगर। खतौली पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त गिरफ्तार करके उसके पास से लूटी गई रकम और मोबाइल बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 27.08.2021 को थानाक्षेत्र खतौली में अज्ञात द्वारा लूट(वादी से कैश व मोबाईल लूटे गये थे) की घटना को कारित किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना खतौली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग(CN- 486/21 US- 392 IPC) पंजीकृत किया गया था। आज इस लूट का खुलासा करते हुए खतौली पुलिस ने फुलत मार्ग से इन्जिमाम पुत्र इलियास निवासी 16/5 कीर्ति नगर नगला ताशी थाना कंकरखेडा, मेरठ को गिरफ्तार कर उसके पास से लूटे गए 10,500/- रूपये व 01 सैमसंग मोबाइल इसके अलावा घटना/लूट में प्रयुक्त इको कार तथा 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके लुटेरे बदमाश को जेल भेज दिया है।