मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र में आज सुबह अज्ञात बदमाशों ने एक गुड व्यापारी से दिन निकलते ही डेढ लाख रुपये की नकदी लूटकर सनसनी फैला दी। घटना की सूचना पाकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के कस्बा खतौली के मौहल्ला कांशीराम निवासी गुड व्यापारी मुकेश जैन पुत्र भूषण लाल जैन आज सुबह अपने घर से दुकान पर जा रहा था। इसी बीच बाईक सवार बदमाशों ने उसे रोका ओर हथियारों के बल पर उससे करीब डेढ लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना कस्बे में जंगल की आग की तरह फैली, जिसके बाद मौके पर बडी संख्या में व्यापारी जमा हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक अपराध भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे ओर मामले की छानबीन में जुट गए। घटना को लेकर व्यापारियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। उन्होंने पुलिस से घटना के खुलासे की मांग की है। व्यापारी अपने घर से स्कूटी पर सवार होकर मंडी जा रहा था।