कैथल. गांव-गांव जाकर ट्रैक्टर-ट्राली में गुड़-शक्कर बेचने वालों से नकदी लूटने वाले दो आरोपितों को ढांड थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान गांव कौल निवासी सागर और राहुल के रूप में हुई है। इस मामले में हजूर नगर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश निवासी सरताज ने ढांड थाना में शिकायत दी थी।

शिकायत में सरताज ने बताया था कि 16 अप्रैल को दोपहर बाद चार बजे वह अपने गांव से ट्राली में गुड़-शक्कर लेकर निकला था। उसके साथ साला महताब भी था। 17 अप्रैल को अल सुबह करीब दो बजे गांव कौल बस स्टैंड के पास बाइक सवार दो युवकों ने बर्फ तोड़ने वाला सुआ दिखाकर उससे 3900 रुपये लूट लिए थे। ढांड पुलिस के एएसआइ रघुबीर सिंह की टीम ने 17 अप्रैल को दोपहर के समय दोनों आरोपितों को कौल बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। सोमवार को दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि ट्रैक्टर चालक से नकदी लूटने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। नकदी बरामद करने और पूछताछ के लिए आरोपितों का एक दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

शादी करवाकर दो लाख रुपये ऐंठने के मामले में महिला सहित दो गिरफ्तार जागरण संवाददाता, कैथल : युवकों से शादी करवाकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह के दो सदस्यों को कलायत थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कलायत निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसने अपने बेटे की शादी खेड़ी लांबा निवासी जसमेर के कहने पर गांव अकालिया जिला मानसा पंजाब निवासी रानी कौर से की थी। जसमेर ने ही उन्हें सुरजीत, गगनदीप, भोली कौर, सोनी और रानी कौर से मिलवाया था। आरोपित जसमेर ने कहा था कि यह बहुत ही गरीब परिवार है और शादी का खर्च उठाने में असमर्थ है। शादी का खर्च उन्हें स्वयं ही उठाना होगा।

15 अक्टूबर 2020 को शादी के दिन आरोपितों ने खर्च के नाम पर उनसे दो लाख रुपये लिए थे। शादी के चार दिन बाद ही आरोपित रानी कौर अपने पिता के बीमार होने की बात कहकर मायके चली गई थी। उसके बाद वह नहीं लौटी तो उन्होंने जसमेर से बीत की। जसमेर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर रानी कौर के घर गया तो आरोपितों ने उसे भेजने से मना कर दिया।

उन्होंने कहा कि पता नहीं कितने लड़कों से रानी कौर की शादी हो चुकी है। आरोपितों ने एक गिरोह बनाया हुआ है और शादी के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठते हैं। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि कलायत थाने के एएसआइ बलविद्र की टीम ने आरोपित गांव अकालिया जिला मानसा पंजाब निवासी सुरजीत और भौली कौर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।