नई दिल्ली. एशिया कप 2022 के सुपर फोर में भारत को पाकिस्तान के बाद श्रीलंका ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया. दोनों बार दुबई क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के गेंदबाज 170 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहे. पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 182 रन के लक्ष्य को 5 विकेट खोकर हासिल किया. वहीं, श्रीलंका ने 174 रनों के लक्ष्य को सिर्फ चार विकेट के नुकसान पर हासिल किया. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में कप्तान रोहित शर्मा हल्के दबाव में दिखे. आखिरी दो ओवरों में श्रीलंका को जीत के लिए 21 रन चाहिए थे. भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन दे डाला. आखिरी ओवर युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह डालने आए. लेकिन उनके लिए 7 रन का बचाव करना बेहद मुश्किल था.
20वां ओवर जब अर्शदीप सिंह डालने आएं तो रोहित शर्मा से उनकी बातचीत हुई. इस बीच अर्शदीप कप्तान से कुछ कहने के लिए पहुंचे, लेकिन रोहित ने उन्हें इग्नोर कर दिया. अर्शदीप-रोहित का यहवीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने पहले दो ओवर में 26 रन दिए थे. हालांकि, डेथ ओवरों में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की. 23 साल के अर्शदीप आखिरी ओवरों में जबरदस्त यॉर्कर डाल रहे हैं. उनकी गेंदों को खेलना बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है. आखिरी 4 ओवर में श्रीलंका को जीत के लिए 42 रनों की जरूरत थी. अर्शदीप पारी का 17वां डालने आएं तो उन्होंने सिर्फ 9 रन ही दिया. इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 18वें ओवर में 12 रन और भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 14 रन दे डाला.