नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया गुवाहाटी वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. यह मैच रोहित शर्मा के सबसे भरोसेमंद बैटर केएल राहुल के लिए बेहद खास होगा. उनपर इस मैच में बेहतर प्रदर्शन का दबाव जरूर होगा. टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्योंकि उन्हें प्लेइंग-XI में बनाए रखने के लिए कई खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और फॉर्म को नजरअंदाज किया जा रहा है. हालांकि, विश्व कप का साल होने के कारण भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स राहुल को अब और ज्यादा मौके देंगे. ऐसा मुश्किल ही लगता है. ऐसे में राहुल को टीम में अपनी जगह बनाए रखनी है तो कोलकाता में बेहतर खेल दिखाना होगा.

ईशान किशन और संजू सैमसन जैसे विकेटकीपर बैटर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ईशान ने तो पिछले वनडे में रिकॉर्डतोड़ दोहरा शतक ठोका था. यह दोनों प्रॉपर विकेटकीपर हैं जबकि राहुल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो रेगुलर विकेटकीपिंग नहीं करते हैं. ऋषभ पंत को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. यह वनडे विश्व कप का साल है. ऐसे में टीम इंडिया विकेटकीपिंग जैसे अहम डिपार्टमेंट में बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं कर सकती है. क्योंकि एक गलती भारी पड़ सकती है और कई विकेटकीपर बैटर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में राहुल पर टीम में अपनी जगह बरकरार रखने का दबाव हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है.

इनसाइडस्पोर्ट ने भारतीय खेमे से जुड़े एक सूत्र के हवाले से यह बताया है कि श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज केएल राहुल के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने का आखिरी मौका होगी.

सूत्र ने बताया, ‘वह अब जबरदस्त दबाव में है. इसमें कोई शक नहीं कि राहुल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं. लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है. सेलेक्टर्स अब उन्हें लेकर अपना धैर्य खो रहे हैं. राहुल को अभी भारतीय टीम मैनेजमेंट से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. अगर वह मौजूदा सीरीज में स्कोर नहीं कर पाते हैं तो यह सब बदल भी सकता है. क्योंकि उनके विकल्प के तौर पर कई खिलाड़ी हैं.’