रोहतक। हरियाणा के रोहतक में बीती रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे देश को हिला दिया है। रोहतक के जाट कॉलेज अखाड़े में शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे रेसलिंग कोच ने अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी, इनमें जाट कॉलेज के कोच मनोज, रेलवे में कार्यरत उनकी पत्नी साक्षी, यूपी की महिला पहलवान पूजा समेत दो और कोच शामिल हैं। इस हत्याकांड के पीछे की वजह काफी सनसनीखेज है। बताया जा रहा है कि कुश्ती कोच ने महिला पहलवान के साथ एकतरफा आशिकी के चलते यह खतरनाक कदम उठाया। कोच ने महिला पहलवान के सामने कुछ दिन पहले शादी का प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद ऐसा कुछ हुआ जिसने जाट कॉलेज के अखाडे में कोहराम मचा दिया।
नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं और पढें सनसनीखेज हत्याकांड की वजह