हरियाणा के रोहतक में सनसनीखेज हत्याकांड में दो लोगों के खिलाफ आईपीसी और आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि महिला पहलवान के परिवार की शिकायत के बाद आरोपी को अखाड़े आने से मना किया गया था। आरोपियों में सोनीपत के बरोदा निवासी कोच सुखविंद्र शामिल है जिसने हत्याकांड को अंजाम दिया।

बताया गया कि आरोपी सुखविंद्र महिला पहलवान पूजा पर शादी का दबाव बना रहा था लेकिन उसकी शिकायत से नाराज होकर उसने इस हत्याकांड को अंजाम दे डाला। रोहतक के जाट कॉलेज अखाड़े में शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे रेसलिंग कोच ने अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी थी। मृतकों में जाट कॉलेज के कोच मनोज, रेलवे में कार्यरत उनकी पत्नी साक्षी, यूपी की महिला पहलवान पूजा समेत दो और कोच शामिल हैं। वहीं गोली लगने से तीन साल का बच्चा और एक अन्य कोच घायल हो गए हैं।

जाट कॉलेज अखाड़े में आने वाली महिला पहलवान पूजा के परिजनों ने सुखविंद्र की शिकायत कोच मनोज से की थी। परिवार ने सुखविंद्र को अखाड़े में आने से मना किया था। पांच दिन पहले ही पूजा ने परिवार को सुखविंद्र की हरकतों के बारे में बताया था। पूजा ने बताया था कि वह उसे परेशान कर रहा है और शादी के लिए दबाव बना रहा है।
नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं और जानें उसके बाद ऐसा क्या हुआ कि हैवान बन गया कुश्ती कोच