
नई दिल्ली। बढ़ती ठंड के साथ अब रेलवे के संचालन पर कोहरे की मार पड़ने लगी है। कोहरे की वजह से चल रही ट्रेनें कई घंटे लेट हो जा रही हैं तो कई को रद्द कर दिया जा रहा है। इस बीच देश के कई इलाकों में घना कोहरा पड़ने की वजह से रेलवे ने काफी ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। बता दें कि ना केवल रेलवे बल्कि उड़ानों पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। कम विजिबिलिटी होने के चलते उड़ानों और सामान्य यातायात में भी दिक्कतें आ रही हैं।
भारतीय रेलवे ने कोहरे की वजह से लिया ये फैसला
इस बीच भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है तो कुछ को पूरी तरह रद्द करने का फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि कोहरा छाए होने की वजह से कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से तो कुछ को पूरी तरह रद्द करने का फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि अजमेर-सियालदाह (ट्रेन नंबर- 02988) दैनिक को 16 से 31 दिसंबर तक रद्द कर दी गई है। वहीं सियालदाह-अजमेर (ट्रेन संख्या- 02987) दैनिक को 17 दिसंबर से एक जनवरी तक कैंसिल किया गया है।
इसके अलावा ट्रेन नंबर 09611 अजमेर-अमृतसर व अमृतसर-अजमेर को 31 दिसंबर तक कैंसिल करने का फैसला किया गया है। इसी तरह डिब्रूगढ़-लालगढ़ (5909) को 16 से 31 दिसंबर तक कैंसिल किया गया है और लालगढ़-डिब्रूगढ़ (05910) को 19 दिसंबर से 3 जनवरी तक रद्द किया गया है। श्रीगंगानगर-हरिद्वार (गाड़ी संख्या 04712) को आंशिक रूप से कैंसिल की गई है। हरिद्वार-श्रीगंगानगर (04711) दैनिक को भी आंशिक रूप से रद्द की गई हैं।
किसान प्रदर्शन का पड़ा असर
इसके अलावा कृषि बिल के विरोध में जारी किसानों के आंदोलन की वजह से भी कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं कि इस प्रदर्शन के चलते कौन कौन सी गाड़ियां कैंसिल कर दी गई है-
ये ट्रेनें हुईं रद्द
अमृतसर-दरभंगा (ट्रेन नंबर- 05212) को किया गया रद्द
अमृतसर-जयनगर अंबाला (ट्रेन नंबर 04652) को निरस्त किया गया
जयनगर-अमृतसर अंबाला (ट्रेन नंबर 04651) भी की गई कैंसिल
इन ट्रेनों का हफ्ते में अलग-अलग दिन होगा संचालन
गया-नई दिल्ली (ट्रेन नंबर 02397) सोमवार, शुक्रवार और रविवार को रहेगी रद्द
ट्रेन नंबर 02398 मंगलवार, शनिवार और सोमवार को रद्द
दिल्ली-आजमगढ़ (ट्रेन नंबर 02226) बुधवार और शनिवार को रहेगी कैंसिल
ट्रेन नंबर 02225 गुरुवार और रविवार को रहेगी रद्द
मंगलवार और गुरुवार को पटरी पर नहीं दौड़ेगी भागलपुर आनंद विहार टर्मिनल (ट्रेन संख्या 02367)
ट्रेन नंबर 02368 बुधवार और शुक्रवार को रहेगी निरस्त
नोट- इन सभी ट्रेनों का कैंसिलेशन 16 दिसंबर से लागू हो गया है और यह 31 जनवरी 2021 तक ऐसे ही जारी रहेगा।
धमाकेदार ख़बरें
