मुजफ्फरनगर। पैदल कांवड़ियों का कारवां शिवालयों की ओर बढ़ गया है। सोमवार को सड़कों पर डाक कांवड़ की भागमभाग रहेगी। पुलिस ने दो दिन के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। मुजफ्फरनगर से मेरठ जाने के लिए जानसठ बाईपास से सिखेडा, जानसठ, मीरापुर, रामराज और मवाना होते हुए मेरठ जा सकेंगे। यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने तैयारी की। शहर में ई-रिक्शा का संचालन नहीं करने की अपील की गई है।

शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए डाक कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी है। दुपहिया और चौपहिया वाहनों पर दिनभर हरिद्वार की ओर वाहन रवाना हुए। सोमवार को गंगाजल लेकर डाक कांवड़िए अपने-अपने क्षेत्र के शिवालयों की ओर फर्राटा भरेंगे। ऐसे में दिल्ली-देहरादून, पानीपत-खटीमा, मुजफ्फरनगर-बड़ौत मार्ग पर डाक कांवड़ियों केे वाहनों की भीड़ होगी। एहतियात के तौर पर कांवड़ मार्गों पर सोमवार और मंगलवार को सफर करने से परहेज करें। बिना जरूरत वाहन लेकर इन मार्गों से न गुजरें।

डाक कांवड़ियों की भागमभाग को देखते हुए पुलिस-प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है। सोमवार और मंगलवार को कांवड़ मार्गों पर बेवजह नहीं निकलने की अपील लोगों से की गई है।

सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार का कहना है कि अभी तक पैदल कांवड़ियों के लिए सामान्य दवाएं चल रही थी। सोमवार से डाक कांवड़ आएगी। हाईवे के सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। जरूरी दवाओं पर अन्य इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि शहर में 25 जुलाई को ई-रिक्शा का संचालन कम से कम करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेषकर मीनाक्षी चौक व अस्पताल तिराहा पर ई-रिक्शा का संचालन न करें।

अधिशासी अभियंता नगर अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि विशाल कांवड़ की वजह से शहर की बिजली सप्लाई बार-बार रोकी गई है। शनिवार रात में कांवड़ की ऊंचाई अधिक होने के कारण सप्लाई रोक दी गई थी। इसके अलावा रविवार को दिन में भी कई बार सप्लाई रोकी गई।