बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने दो विभिन्न स्थानों पर तलाशी के दौरान दो लग्जरी कारों से 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की। आचार संहिता के दौरान हरियाणा व राजस्थान निवासी दो युवकों की कारों से चेकिंग के दौरान बॉर्डर पर नकदी बरामद हुई। बुढ़ाना-कांधला मार्ग पर मंगलवार को पुलिस परासौली बस अड्डे से आगे शामली जनपद के कांधला थाने के बॉर्डर पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक लग्जरी कार को रोक लिया। तलाशी के दौरान पुलिस व स्टेटिक टीम ने कार से पांच लाख रुपये बरामद किए। पुलिस के मुताबिक राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ के सूर्यवाड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार हरियाणा के जींद से मेरठ जा रहे थे। तलाशी के दौरान उनके बैग से पांच लाख रुपये मिले। पुलिस व स्टेटिक टीम ने रुपयों को जब्त कर लिया।
वहीं, सोमवार रात पुलिस व स्टेटिक टीम ने बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पर जनपद बागपत की भड़ल पुलिस चौकी के बॉर्डर से चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 15 लाख रुपये की नकदी बरामद की। पुलिस ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत के पलड़ी खुर्द का रहने वाला दीपचंद सोनीपत से बिजनौर जा रहा था। तलाशी में उसके पास रकम मिली, जिसे जब्त कर लिया गया है।