मुजफ्फरनगर। भोपा रोड से जुड़े गांवों के संपर्क मार्गों के लिए सात सड़कें स्वीकृत हुई है। इन सड़कों के लिए 7.11 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है।

शहर विधानसभा से जुड़े छह गांवों के सात संपर्क मार्गों के लिए सात सड़क स्वीकृत हुई है। सड़कों के लिए लोक निर्माण विभाग को पैसा जारी कर दिया गया है। जो सड़क स्वीकृत हुई है, इनमें मुख्य रूप से भोपा रोड से मखियाली पर नाले की पुलिया से जोली रोड तक खड़ंजे का निर्माण होगा। ढाई किलो मीटर की यह सड़क एक करोड़ 20 लाख में बनकर तैयारी होगी। भंडूरा से सिखरेड़ा तक के ढाई किमी मार्ग का निर्माण एक करोड़ 20 लाख में स्वीकृत हुआ है। सहावली से बीबीपुर में दो किमी सड़क का निर्माण एक करोड़ 24 लाख में होगा। बिंदल पेपर मिल से भंडूरा तक की एक किमी सड़क का निर्माण 48 लाख में होगा। भोपा रोड से चांदपुर तक की सड़क का ढाई किमी मार्ग का निर्माण एक करोड़ 20 लाख में होगा।

तिगरी में मोड से रजबहे की पटरी पर सड़क डेढ़ किमी बनेगी। इसके लिए 93 लाख स्वीकृत हुए हैं। बिलासपुर जौली रोड से शेरनगर तक की दो किमी सड़क के लिए 96 लाख स्वीकृत हुए हैं। इन सड़कों के निर्माण के लिए लोनिवि को पैसा जारी हो गया है। जल्द ही ये सब सड़कें बन जाएगी। इन सड़कों के बनने से ग्रामीण क्षेत्र का जीवन आसान होगा।