मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत आज दोपहर बाद अचानक मुजफ्फरनगर में हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में पहुंचे। उन्होने वहां संघ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सहारनपुर से दिल्ली जाते हुए मुजफ्फरनगर में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर स्थित एक रेस्टोरेंट में आरएसएस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान जिला प्रशासन और मुजफ्फरनगर पुलिस का मोहन भागवत की सुरक्षा में भारी बंदोबस्त दिखा। करीब 10 मिनट कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद मोहन भागवत दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होने मीडिया से बात नहीं की।
अचानक मुजफ्फरनगर पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तो मचा हडकंप, जानें पूरा मामला, देखें वीडियो @RSSorg #mohanbhagwat #muzaffarnagar #Saharanpur pic.twitter.com/b7wEsV2YKA
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) April 30, 2022
उधर, सहारनपुर में मोक्षायतन योग संस्थान के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में जनमंच में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने कहा कि भारतीय संस्कृति और योग परंपरा पद्धति दुनिया की सबसे प्राचीन है। इसको अब पूरी दुनिया अपना रही है।
उन्होंने कहा कि योग के जरिए ही हम परमेश्वर यानी परम ज्ञान के नजदीक पहुंच सकते हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कि निरोगी काया के लिए योग जरूरी है। योग के जरिए व्यक्ति जहां स्वस्थ रहता है, वहीं ईश्वर की प्राप्ति भी करता है।
उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने हजारों वर्षों पहले इस परंपरा को बताया था, जिसे अब पूरी दुनिया मान रही है। योग के प्रति किए जा रहे प्रयासों को लेकर सभी अतिथियों ने पदमश्री भारत भूषण का आभार जताया और उनके संस्थान के वार्षिकोत्सव को लेकर शुभकामनाएं भी दी।