मुजफ्फरनगर। विजयदशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन में भाग लिया। रामलीला टिल्ला हनुमान नगर पर आयोजन हुआ। स्वयं सेवको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया व बड़ी उत्साह से भारत माता के जयकारों का उद्घोष किया।
पथ संचलन रामलीला टिल्ला से आरंभ होकर चुंगी नं दो, आबकारी रोड, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड, शिवचौक रूडकी रोड से नावल्टी चौक से होता हुआ बकरा मार्केट से रामलीला टिल्ला पर संपन्न हुआ। इस दौरान नगर के नागरिकों ने बडे़ उत्साह से स्वयंसेवकों पर जगह-जगह पर पुष्प वर्षा की तथा भारत माता के नारे लगा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। पथ संचलन के आरंभ में भारत माता व संघ के संस्थापक डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार के चित्र पर पुष्प वर्षा करके विभाग प्रचारक रामशंकर का उद्बोधन हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान के लिए युवा आगे आयें व हिंदू संगठित हों। उन्होंने कहा कि 2025 मे संघ के 100 वर्ष पूरे होने तक संघ सभी हिंदू घरों तक पहुंचे। इस दौरान जिला कार्यवाह संजय, नगर संघचालक ब्रजमोहन तथा सह संघचालक श्रीपाल, नगर कार्यवाह संजीव, प्रचार प्रमुख राजीव, सीताराम, नगर व्यवस्था में योगेश, विपिन, गौरव, मनीष, जितेंद्र, देवेंद्र, विपिन, सतीश उपस्थित रहे।