खतौली। मोहल्ला इस्लामाबाद भूड़ से लापता महिला की बरामदगी की मांग को लेकर मायके पक्ष के लोगों ने थाने पर हंगामा किया। सीओ ने महिला की जल्द बरामदगी कराने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। मोहल्ला इस्लामाबाद भूड़ निवासी महिला एक सप्ताह पूर्व अपने दो बच्चों के साथ लापता हो गई थी। इस बारे में महिला के ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना देकर बरामदगी की मांग की थी।
शुक्रवार को सरधना निवासी महिला के मायके के लोग थाने पहुंचे और महिला की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों का कहना था कि पुलिस उनको एक सप्ताह से चक्कर कटा रही है। इस बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला के परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए लापता की बरामदगी की मांग की।
थाने में मौजूद सीओ राम आशीष यादव ने महिला की बरामदगी कराने का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। सीओ ने बताया कि लापता महिला को तलाश कराया जा रहा है।