मुजफ्फरगनर। घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भैसी के ग्रामीणों ने कोतवाली गेट पर हंगामा किया। जाम लगाने के दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।घर में घुसकर मारपीट करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर भैसी के ग्रामीणों ने कोतवाली गेट पर हंगामा किया। जाम लगाने के दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
गांव भैसी निवासी रविंदर फौज में नौकरी करता है। बुधवार को गांव निवासियों कुछ लोगों ने घर में घुसकर पत्नी व मां पर जानलेवा हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से उनके पीछे भी दौड़े ।पत्नी और मां ने भाग कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि पुलिस में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई देर रात को भारतीय किसान यूनियन के अलावा दर्जनों ग्रामीण कोतवाली पर पहुंचे। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कोतवाली गेट पर जाम लगाने का प्रयास किया। इस दौरान सीओ राकेश कुमार के उनकी नोकझोंक हुई। काफी देर तक हंगामा पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा शांत किया।