जनपद के गांव ढिंढावली निवासी बीडीसी सदस्य धर्मेन्द्र के गायब होने के प्रकरण के चलते पिछले करीब 24 घंटे से मुजफ्फरनगर की राजनीति गर्म है। रालोद के साथ-साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं व भाकियू ने इस मामले में पानीपत-खटीमा मार्ग जाम किया हुआ है। इस इस मामले में महापंचायत बुलाई गई है, जिसमें लोगों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी, जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए विपक्ष के प्रत्याशी सतेन्द्र बालियान, वरिष्ठ रालोद नेता सुधीर भारतीय, हर्ष राठी व युवा रालोद जिलाध्यक्ष विदित मलिक सहित सैंकडों लोग महापंचायत स्थल पर पहुंच चुके हैं।


उधर, कथित तौर पर अपहृत किया गया बीडीसी सदस्य धर्मेन्द्र आज भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ मुजफ्फरनगर में मीडिया के सामने आया। धर्मेन्द्र ने कहा कि उस पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है ओर वह अपनी मर्जी से आया है। समाचार लिखे जाने तक इस मामले को लेकर जिले की राजनीति गर्माई हुई है। महापंचायत में क्या फैसला होगा, इसपर भी लोगों की निगाहें लगी हुई है।


जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव ढिंढावली से एक बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र के गायब होने का मामला सामने आया है। बीडीसी सदस्य के गायब होने के बाद रालोद और भाकियू कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन किया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। रालोद कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी गौरव पीनना पर हथियारों के दम पर धर्मेंद्र के अपहरण का आरोप लगाया है. क्योंकि गौरव पीनना बघरा ब्लॉक से बीजेपी के ब्लॉक प्रमुख पद का प्रत्याशी है।

इसे लेकर धर्मेंद्र की पत्नी मंजू और उसकी मां के अलावा सैकड़ों लोग थाने पर धरना देने पहुंच गए. भाकियू के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान, रालोद के जिला अध्यक्ष अजीत राठी के नेतृत्व में भी सैकड़ों ग्रामीण तितावी थाने पर धरने पर बैठ गए. मंजू ने अपने पति के अपहरण की तहरीर थाने में देते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। पुलिस की ओर से कार्रवाई ना होती देख ग्रामीण नाराज हो गए. विरोध में रालोद और भाकियू के कार्यकर्ताओं के पदाधिकारियों ने थाने के घेराव के साथ-साथ पानीपत-खटीमा मार्ग जाम कर दिया।

वहीं, पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ तब आया जब कथित रूप से अपहृत बीडीसी सदस्य धर्मेंद्र प्रजापति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वह यह कहता दिखाई दिया है कि वो सही सलामत है और किसी काम से बाहर आया हुआ है. वीडियो वायरल होते ही जहां सत्ता पक्ष के लोगों ने विपक्ष को घेरने का प्रयास शुरू कर दिया. वहीं धीरज लाटियान ने कहा कि जब तक धर्मेंद्र प्रजापति उनके बीच नहीं आते तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।