मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना तितावी क्षेत्र के अंतर्गत गांव जसोई नगला में देर रात दुल्हन की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए लूट का प्रयास किया गया। वही लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना तितावी पुलिस ने मामले की छानबीन की।

दरअसल पूरा मामला यह है कि गुर्जरहेड़ी से बारात की गाड़ी आ रही थी। इस दौरान जसोई रोड स्थित गांव नगला पिथौरा में बारात की गाड़ी की साइड ग्रामीण को लग गई। साइड लगने से ग्रामीणों के साथ बहस शुरू हो गई। वही देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए और गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई।

एसओ तितावी रावेंद्र सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बारात की गाड़ी गांव के लोगों की ही थी, जो साइड लगने से आपस में झगड़ा हो गया था, मगर कुछ अराजक तत्वों ने इस झगड़े को लूट का नाम देकर अफवाह फैला कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है।

एसओ तितावी का कहना है कि इस झगड़े में किसी को गंभीर चोट नहीं आई एवं न ही कोई किसी प्रकार की एफआईआर दर्ज की गई। झगड़े को आपस में बैठकर उसका निपटारा कर दिया गया था। हीं उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लूट की घटना का मामला झूठा और बेबुनियाद है जबकि यह मामला आपसी रंजिश के चलते हुआ था जिसका बाद में सुलहनामा हो गया था। उन्होंने बताया कि गांव में इस समय शांति बनी हुई है। कोई किसी प्रकार की टकराव या तनाव की स्थिति नहीं है।

वहीं एसपी देहात का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चे को बारात की गाड़ी की साइड लगने से दोनों पक्षों में आपस में झगड़ा हो गया था मगर अराजक तत्वों द्वारा इस मामले को लूट की घटना बताते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई थी, जिसकी छानबीन करने एवं हकीकत का पता करने के लिए तितावी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की, जिसमें लूट की घटना सामने न आते हुए केवल आपसी झगड़े का मामला सामने आया।