नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आकर अपना घर बसाने वाली सीमा हैदर के वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सीमा अपने पति सचिन मीणा के साथ वीडियोज बनाती हैं और उनमें से कई वीडियोज चर्चा का विषय बन जाते हैं।
सीमा हैदर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो सीमा किसी शख्स के लिए बुरी-बुरी बातें बोलती हुई नजर आ रही हैं। जी हां, हाल ही में जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो अपने पति सचिन मीणा के साथ नजर आ रही हैं। स्क्रीन में वो एक पराये मर्द के काफी करीब नजर आ रही हैं।
सीमा हैदर इस वीडियो में किसी शख्स को गीदड़ कह रही हैं। वो उस शख्स को कह रही हैं कि अपनी बहन अपनी मां को संभालो। कितनी अय्याशी कर रहे होंगे। यही नहीं इसके साथ ही वो शख्स को लेकर गंदी-गंदी बातें बोलने लग जाती हैं और गुस्से में गाली तक देने लग जाती हैं।
सीमा का अपना यूट्यूब चैनल है जिसपर वो दिन भर की गतिविधियां अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं। सीमा के व्लॉग्स को देखने के बाद साफ है कि वो भारत में काफी खुश है और अपने नए परिवार के साथ काफी इंजॉय कर रही है।
आपको बता दें कि कोरोना काल में वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ी। इश्क ऐसा परवान चढ़ा कि सीमा हैदर पहले दुबई फिर नेपाल होते हुए पिछले साल 13 मई को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव आ पहुंची। वह अपने चार बच्चे भी साथ लाई। सीमा के व्लॉग्स को देखने के बाद साफ है कि वो भारत में काफी खुश है और अपने नए परिवार के साथ काफी इंजॉय कर रही है।