मेरठ। में रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में अब अधिक समय नहीं है। किसान किसानों पर बरसाई जाने वाले लौट यो को याद रखा जाएगा।

कहा कि पुलिस ने सत्ता के इशारे पर किसानों पर खूब लाठियां बरसाईं। आने वाले चुनाव में किसानों वोट की चोट से इसका बदला लेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को दवाई देकर यानी वोट की चोट देकर इलाज किया जाएगा उन्होंने कहा कि सरकार दूसरे तरीके दूसरे तरीके से जीतने का प्रयास करेगी, लेकिन किसान हार मानने वाले नहीं हैं। राकेश टिकैत रविवार को मेरठ में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे।

राकेश टिकैत ने मेरठ में कहां के पिछले 11 महीने से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान लड़ाई लड़ रहे हैं। अन्य राज्यों के किसान भी हमारे साथ सड़क पर हैं निश्चित तौर पर किसान आंदोलन सफल होगा और किसानों की जीत होगी।
 
उन्होंने कहा कि किसान किसी भी स्थिति से डरने वाले नहीं है। यदि सरकार को गलतफहमी है, तो वह निकाल दे। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, यह कैसा सबका साथ है। सबका साथ सबका विकास केवल जुमला है, इस पर कैसे विश्वास करें। उन्होंने कहा कि सरकार को कानून वापस लेकर दिवाली का तोहफा देना चाहिए।