मुजफ्फरनगर। भाजपा के कूकड़ा मंडल के तहत गांव बिलासपुर में पाल समाज के सम्मेलन में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और राज्यमंत्री कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।

रविवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव बिलासपुर में संयोजक जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल के नेतृत्व में भाजपा के कूकड़ा मंडल के अन्तर्गत पाल समाज के सम्मेलन का आयोजन किया गया। नवीन मंडी स्थल पर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान और सदर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां से खुली जीप में सवार होकर दोनों गांव बिलासपुर पहुंचे। कूकड़ा चौराहे पर मंत्रियों ने कश्मीर में शहीद सैनिक गांव लोहड्डा निवासी प्रेमपाल नायक की प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि अर्पित की। गांव बिलासपुर में पहुंचने पर मंत्रियों ने महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर सभा का शुभारम्भ किया। आयोजकों ने देवी अहिल्याबाई होल्कर का चित्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, बिजेंद्र पाल, डॉ देशबंधु तोमर, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सत्यपाल सिंह पाल, रोहताश पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, हरीश अहलावत और प्रवेश पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।