मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्र सरकार में मत्स्य पालन राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के दो तहेरे भाइयों की मौत पिछले छह दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण से हो गई। दोनों ही भाई एम्स ऋषिकेश में भार्ती थे। इनमें जितेंद्र बालियान कुटबी गांव के हाल में ही प्रधान निर्वाचित हुए थे और उनकी मृत्यु 18 मई को हुई थी जबकि उनके बड़े भाई राहुल बालियान की मृत्यु 21 मई को हुई थी।

राहुल बालियान की शोकसभा का कुटबी गांव में आयोजन किया गया। सबसे पहले परिवार के लोगों ने शुद्धि हवन किया। इसके पश्चात लोगों ने गांव में पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, भाजपा के अलीगढ़ सांसद सतीश गौतम, भाजपा की राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, विधायक अनूप प्रशान (अलीगढ़) बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा नेता डा.वीरपाल निर्वाल, शामली के टीनू बाबरी, शेरसिंह राणा समेत अनेक जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और भाजपा नेता शामिल रहे।