इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सा अधिकारियों से कोरोना को लेकर चर्चा की और दोनों मंत्रियों ने प्रशासन को सुझाव लिए व दिए। नेताओं ने कहा कि कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को तत्काल प्राथमिक चिकित्सा मिले और मेडिकल कॉलेज सहित अन्य अस्पतालों में बेड़ों की संख्या बढ़ाई जाए। अब बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है। इसलिए अब ऑक्सीजन की दिक्कत भी नहीं रहेगी। जिसको भी ऑक्सीजन की जरूरत हो तुरंत ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए। मंत्रियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से पूरा फीड बैक लिया।
सभागार में बैठक में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान यूपी सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।