मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर चल रहा त्यागी समाज का धरना समाप्त हो गया। राज्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकरण को लेकर वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख रहे हैं।
नोएडा में श्रीकांत त्यागी के परिजनों पर हुई कार्रवाई के विरोध में त्यागी समाज के कुछ लोग केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास पर कई दिन से धरने पर बैठे हुए थे। इन लोगों की मांग थी कि अन्नू त्यागी और इंगला त्यागी पर दर्ज मुकदमे समाप्त किए जाएं।
केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान रविवार को धरना दे रहे लोगों के बीच पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम सब एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस मामले में श्रीकांत के परिवार पर कार्रवाई गलत है। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख रहे हैं। प्रयास किया जाएगा कि त्यागी समाज के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात मुख्यमंत्री से कराई जाए। त्यागी समाज के लोगों ने बालियान को एक ज्ञापन भी दिया। बालियान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।