केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा अपने आवास पर कोविड-19 के नियमो का पालन करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनने वाले नौ प्रमुख मार्गों के निर्माण की समीक्षा की गई। अधिसाशी अभियन्ता ए.एम. त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता रवि कुमार, अवर अभियन्ता अतुल गुप्ता, अवर अभियन्ता जगदीश, अवर अभियन्ता अखिलेश कुमार समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि मेरठ रोड पर गुप्ता रिसोर्ट से जडौदा-लच्छेडा-एवं मोल्हाहेडी होते हुए पुरबालियान तक 12.08 किमी का मार्ग 8.12 करोड़ से बनेगा। इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामों में अन्दर लगभग 3.1 किमी लम्बाई में सीसी, इंटरलाकिग का कार्य होगा एवं लगभग 04 किमी लम्बाई में दोनों ओर नाली निर्माण भी होगा। चरथावल से चौंकडा-कसौली-न्यामू होते हुए अकबरगढ तक की 14.35 किमी सड़क का निर्माण होगा। इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामों के अन्दर 1.2 किमी सीसी, इंटरलाकिग कार्य एंव 3.8 किमी लम्बाई में दोनों ओर निर्माण होगा, इसकी लागत 9.10 करोड होगी। शाहपुर से गढी-दुल्हैरा-सद्वरूद्वीननगर होते हुए सिसौली तक जायेगा, जिसकी लम्बाई 13.15 किमी होगी इस मार्ग पर ग्रामों के अन्दर लगभग 1.00 किमी सीसी, इंटरलाकिग एंव 1.8 किमी ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली एंव 200 मी. नाला निर्माण होगा इसकी लागत 7.74 करोड़ होगी।

टबीटा (एनएच-58 से) से टिटौडा-ककराला-पिपलहेडा-मढकरीमपुर होते हुए तिगाई तक 11.20 किमी मार्ग पर पड़ने वाले ग्रामों के अन्दर लगभग 4.1 किमी सीसी, इंटरलाकिग एंव 4.1 किमी ग्रामो के अन्दर दोनो ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 7.10 करोड़ होगी। दधेडू खुर्द से दिदाहेडी होते हुए बाननगर तक 9.05 किमी के मार्ग का निर्माण होगा। इसमें ग्रामों के अन्दर लगभग 1. 22 किमी सीसी, इंटरलाकिग एंव लगभग 2.00 किमी ग्रामों के अन्दर दोनों ओर की नाली निर्माण होगा इसकी लागत 5.73 करोड़ होगी। बढेडी से दतियाना-शाहदरा बांगर होते हुए गादला तक की सड़क की लम्बाई 9.9 किमी होगी। इस मार्ग पर पडने वाले ग्रामो के अन्दर लगभग 1.3 किमी सीसी/इंटरलाकिग एंव 2.00 किमी ग्रामो के अन्दर दोनों ओर की नाली निर्माण होगा। इसकी लागत 6.43 करोड़ होगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि कोरोना काल में शिलान्यास कार्यक्रम संभव नही है। आज की समीक्षा बैठक को ही शिलान्यास कार्यक्रम मानकर निर्माण शुरू करा दिया जाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, मनोज राजपूर, निर्वमान ब्लॉक प्रमुख सदर अमित बढेडी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, अक्षय पुंडीर, मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग आदि भी उपस्थित रहे।