नई दिल्ली। सारा अली खान बॉलीवुड की वो स्टार है, जिसने अपने मेहनत से काम और नाम दोनों पाया है. पटौदी खानदान का नाम, दादी शर्मिला टैगोर, अब्बा सैफ अली खान और मां अमृता सिंह का बॉलीवुड से अच्छाखासा नाता होने के बाद उन्होंने खुद को नेपोटिज्म की बहस से दूर रखा. सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने फिल्मी करियर को शुरू करने वालीं सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, रणवीर सिंह जैसे कई स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं. सारा जल्द अक्षय कुमार और साउथ स्टार धनुष के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म के ट्रेलर और पहला गाना सामने आ चुका है. हाल ही में सारा ने अपनी लाइफ और पर्सनालिटी के साथ अपनी शादी के लेकर एक बड़ी शर्त सामने रख दी.

शादी के लिए तैयार हैं सारा!
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के साथ-साथ वह जब भी अपने बारें में बात करती हैं तो बहुत खुलकर अपने विचारों को रखती हैं. हाल ही में उन्होंने ईटाइम्स से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी शादी के लेकर एक बड़ी शर्त अपने होने वाले दूल्हे राजा के सामने रख दी है.

सारा ने रखी ये शर्त
सारा ने अपनी शादी के लिए कहा कि वह शादी एक ऐसे शख्स के करेंगे, जो उनकी मां के साथ रहेगा. इस बात को अच्छे से समझाने के लिए उन्होंने अपनी ही फिल्म ‘अतरंगी रे (Atrangi Re)’का एक डायलॉग बोला, जिसको फिल्म में उन्होंने ही बोला है. उन्होंने कहा- ‘एक बार, एक लड़की को अगर दोनों मिल जाएंगे तो’. उन्होंने आगे कहा कि इस डॉयलॉग के माध्यम से कहना चाहती है आज के जमाने से ये तथ्य पूरी से अतरंगी है.

सिंगल मदर के लिए जीवन कठिन
एक्ट्रेस ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि अपने जीवन में बचपन से मैंने बहुत कुछ देखा, शायद इसी वजह से मैं तेजी से बड़ी हो गईं. मैं अपनी मां के साथ हमेशा रहना चाहती हूं. क्योंकि सिंगल मदर के साथ रहना आपको पहले की तुलना में थोड़ा कठिन बना देता है. क्योंकि आप दुनिया को देखते हैं कि यह क्या है?

सारा किससे लेती हैं सलाह
सारा से जब सवाल किया गया कि सलाह के लिए वह किसके पीछे पढ़ जाती हैं, अब्बा सैफ अली खान या मां अमृता सिंह. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं हमेशा मां की सलाह लेती हूं. चाहे छोटी से छोटी हो और बड़ी से बड़ी.