नई दिल्ली. डिजिटल युग के इस दौर में हमारे कई काम काफी आसान बन गए हैं। आज बैंकिंग, एजुकेशन से लेकर कई दूसरे काम ऑनलाइन बड़ी आसानी के साथ हो रहे हैं। एक तरफ जहां डिजिटलीकरण ने हमारे काम को काफी आसान बना दिया है। वहीं दूसरी तरफ साइबर फ्रॉड का संसार भी काफी बड़ा हुआ है। जालसाज रोज नए तरीकों को इजाद करके लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहे हैं। अगर आपका एसबीआई बैंक में खाता है। ऐसे में ये खबर खास आपके लिए है। अक्सर एसबीआई खाताधारकों के पास बैंक का नाम लेकर कई तरह की फेक कॉल्स आती हैं। एसबीआई ने इसको लेकर अपने खाताधारकों के लिए एक खास तरह का अलर्ट जारी किया है। इसमें उसने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि अंजान नंबर से भेजे गए किसी भी फ्रॉड लिंक पर क्लिक न करें। वरना एक बड़ा नुकसान हो सकता है।
एसबीआई ने अपने खाताधारकों को अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि किसी भी तरह के अन्य नंबर से आने वाली कॉल पर अगर बैंक से जुड़ी जरूरी जानकारी की मांग की जाए। ऐसे में आपको बैंक से जुड़ी डिटेल्स को साझा नहीं करना है। ऐसा करने पर आप एक बड़े फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं।
इसके अलावा बैंक ने SMS और ईमेल पर आने वाली फ्रॉड लिंक से भी सावधान रहने के लिए कहा है। बैंक ने खाताधारकों को आगाह करते हुए कहा है कि किसी भी तरह की अपनी जरूरी जानकारी जैसे DOB, डेबिट कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग से जुड़ी डिटेल्स, डेबिट कार्ड का पिन और ओटीपी दूसरे व्यक्ति को शेयर न करें।
ऐसा करने पर आपके अकाउंट के सारे पैसे साइबर ठग के पास पहुंच सकते हैं। इसके अलावा बैंक ने अपने ग्राहकों को आरबीआई, सरकार, बैंक, ऑफिस, पुलिस या केवाईसी अथॉरिटी के नाम पर आने वाली कॉल से भी सावधान रहने के लिए कहा है।
एसबीआई ने कहा है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले किसी भी तरह के फेक और लुभावने ऑफर्स से सावधान रहें। वहीं अगर आप अपने बैंक या डेबिट कार्ड डिटेल्स की तस्वीर खींचकर रखते हैं। ऐसे में आपकी ये जरूरी डिटेल्स लीक हो सकती है।