जानसठ (मुजफ्फरनगर)। स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जाने के दौरान वैन में आग लग गई। आसपास के लोगों और पुलिसकर्मियों ने बच्चों को किसी तरह सुरक्षित वैन से उतारा। इसके बाद पेट्रोल पंप और बैंक के अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से आग पर काबू पाया। हादसे से काफी देर अफरातफरी मची रही।
बृहस्पतिवार को कस्बे के सेंट जॉन पब्लिक स्कूल की छुट्टी होने पर चालक ऋषि पाल वैन में बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने के लिए जा रहा था। पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने अचानक चलती वैन में आग लगने से धुआं उठने लगा। धुआं देख बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चालक ने तुरंत वैन को रोक लिया। वैन में लगी आग को देखकर आसपास के लोग ओर नगर पंचायत के मुख्य गेट के पास मौजूद पुलिसकर्मी वैन की तरफ दौड़े। सिपाहियों और लोगों ने वैन के अंदर से बच्चों को सकुशल बाहर निकालकर बैंक में बैठाया।
एसआई गजेंद्र सिंह ने तुरंत पुलिस कर्मियों को भेजकर पेट्रोल पंप और पंजाब नेशनल बैंक में रखे अग्निशमन यंत्रों को मंगवा कर वैन में लगी आग को बुझाया। आग लगने की सूचना पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव और कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। वैन की आग बुझाने के बाद पुलिस ने अन्य वाहनों से स्कूली बच्चों को उनके घर पहुंचाया। बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। बच्चों को सुरक्षित देख राहत की सांस ली।
कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह ने बताया कि बच्चों को सुरक्षित वैन से निकाल लिया गया था। वैन में आग कैसे लगी, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
जिस वैन में आग लगी थी, वह खुद अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए लगा लखी थी। वैन पेट्रोल की थी, आग लगने से बच्चे बाल-बाल बचे हैं। किसी भी छात्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।