मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। बुढ़ाना-मुजफ्फरनगर मार्ग पर तावली गांव के पास रोडवेज बस की साइड लग जाने से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ने बस नहीं रोकी तो छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। हालांकि पथराव में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। 

मुजफ्फरनगर की जनकपुरी निवासी सोनम (45) अपनी बेटी स्वाति के साथ अपने मायके शाहडब्बर गांव गई थी। सोमवार को मायके से स्कूटी पर सवार होकर दोनों मां बेटी जनकपुरी के लिए निकली थी। स्कूटी स्वाति चला रही थी। तावली गांव के पास मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही रोडवेज बस की साइड स्कूटी में लग गई।

हादसे में स्कूटी सवार सोनम की मौत हो गई और स्वाति गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद चालक ने बस को नहीं रोका तो सड़क पर खड़े छात्रों ने बस पर पथराव कर दिया। चालक शाहपुर के पास बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस बस को थाने ले गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।