प्रतीकात्मक चित्र


मुजफ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में आज रोडवेज बस से कुचलकर एक स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शहर के मौहल्ला खालापार निवासी बताया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानसठ थाना क्षेत्र के पिमौडा पुलिया के निकट रोडवेज बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार की मौके पर ही दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। मृतक की पहचान खालापार निवासी 58 वर्षीय रईस पुत्र शफी के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी।