मुजफ्फरनगर। जिले के जटवाड़ा गांव में भाजपा का झंडा लगी स्कॉर्पियो गाड़ी में असामाजिक युवक द्वारा तोड़फोड़ कर देने का मामला सामने आया है। असामाजिक युवक ने गाड़ी में तोड़फोड़ के दौरान गाड़ी चालक शहजाद को जान से मारने की धमकी भी दी है। इसके साथ ही गाड़ी पर लगा भाजपा का झंडा भी असामाजिक युवक ने तोड़ा दिया। मामले की सूचना मिलते ही ककरौली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।