कस्बे में जीएसटी वसूली के लिए पहुंची टीम को देख व्यापारियों ने धड़ाधड़ दुकानें बंद कर दी। सांय में साढ़े चार बजे के लगभग एक चार सदस्यीय जीएसटी टीम पुरकाजी के बाजार में पहुंची थी। इस दौरान टीम को आया पाकर काफी संख्या में दुकानदार दुकानें बंद कर इधर उधर हो गए। जीएसटी टीम के अफसरों का कहना था कि वे पहले से लगी जीएसटी वसूली के लिए यहां पहुंचे थे।