मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में काली नदी के पास आज सुबह एक जली हुई लाश पडी मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र में काली नदी के पास आज सुबह लोगां ने एक जली हुई लाश पडी देखी। देखते ही देखते मौके पर लोगो का हुजूम जमा हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।

शव के बुरी तरह जल जाने के कारण मृतक की शिनाख्त में मुश्किल आ रही है। पुलिस हुलिए के आधार पर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।