मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सरवट व बझेड़ी के बीच रेलवे लाइन पर बृृहस्पतिवार देर शाम एक 45 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली। देर रात रुड़की रोड पर चंद्रा टॉकिज के सामने सुपर मार्केट में 65 वर्षीय बुजुर्ग मृत मिला है, शिनाख्त नहीं हुई।
इसके बाद शव को परीक्षण के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने के उदेश्य से शव को नियमानुसार 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया है। आसपास थानों में भी फोटो भेज कर सूचना कराई है।
उधर, इस घटना से एक दिन पहले भी इसी घटना स्थल पर 52 वर्षीय सुरेश कुमार निवासी नाला पटरी, दयानंद नगर शामली का शव पड़ा मिला था। सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह ही लोगों की मौत ट्रेन से टकराने पर हुई है। एक युवक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। उधर, दो दिन में दो शव रेलवे लाइनों पर मिलने से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत है और दोनों शव चर्चा का विषय बने है।