मुजफ्फरनगर।जनपद में रात से लापता एक 17 वर्षीय युवक का शव जंगल से मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जहाँ मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक एक पेट्रोल पंप पर काम करता था जहां दो दिन पूर्व किसी युवक के साथ उसका झगड़ा हुआ था।
दरअसल बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कुरथल गांव के जंगल से बुधवार सुबह सवेरा रात से लापता एक 17 वर्षीय युवक बादल का शव बरामद हुआ है मृतक युवक के गले पर चोट के निशान भी दिखाई पड़ रहे हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहाँ मृतक युवक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर अपने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तो वही मृतक युवक के परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर मृतक युवक बादल का किसी युवक के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद रात कुछ लोग बादल को घर से बुलाकर ले गए थे जिसके बाद में बादल घर लौटकर वापस नहीं आया।