नई दिल्ली. दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला हादसे ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस को कई ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जिसमें यह पता चला है कि घटना के 5 आरोपियों के अलावा 2 अन्य आरोपी और हैं. साथ ही यह भी पता चला है कि उस रात जो कमरा बुक किया गया था वो अंजली ने नहीं बल्कि उसकी बताई जा रही दोस्त निधि ने किया था. इन दो आरोपियों पर पुलिस ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने और गलत जानकारी देने का खुलासा भी किया है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि इन 2 अन्य आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपियों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं. हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं. हमारी टीम छापेमारी कर रही है.