मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना छपार क्षेत्र में हाईवे पर खडी गाडी से 15 लाख रुपये चुराने के मामले का खुलासा करते हुए छपार पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिस लाईन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि 28 फरवरी को गुरुवचन को रुपये लेने दिल्ली चादनी चौक जाना था। गुरुवचन को गाडी चलाना नहीं आता था, जिस कारण उसने दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार को साथ लिया जो कि गाडी चलाना जानता था। दीपक ने अपने दोस्तों अजय व विजय को रुपयो के सम्बन्ध में बताकर रुपये चोरी करने की योजना बनाई।
मुजफ्फरनगर में हाईवे पर गाडी से 15 लाख की नकदी चुराने के मामले का सनसनीखेज खुलासा, दो गिरफ्तार#muzaffarnagar @muzafarnagarpol pic.twitter.com/n0sW2Tlc3E
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) March 3, 2023
दिल्ली से वापस आते समय दीपक ने रामपुर तिराहे पर शराब के ठेके पर शराब लेने के बहाने से गाडी रोक ली और गुरुवचन को शराब लेने के लिये भेज दिया तथा योजना के तहत गाडी खुली छोडकर खुद भी गुरुवचन के पीछे पीछे चल दिया। इसी दौरान दीपक के साथी अजय व विजय ने गाडी में रखा 15 लाख रुपयों का बैग चोरी कर लिया। घटना के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अभियोग पंजिकृत कर घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था।
थाना छपार पुलिस ने गाडी से कैश चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दीपक पुत्र मामचन्द निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार तथा अजय पुत्र अजीत निवासी ग्राम हद्दीपुर थाना कलियर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि विजय पुत्र संजय निवासी चुडियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार अभी फरार है। पुलिस ने उनकी निशानदेही से चोरी किये गये 13.77 लाख रुपये बरामद किये है।