मुजफ्फरनगर। सिटी सेंटर मार्किट में हुई चोरी की भीषण वारदात का आज शहर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इसमें पुलिस ने 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ ही साढ़े पांच लाख रुपये के मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद करते हुए 35 हजार रुपये भी रिकवर कर लिये हैं। बदमाशों के पास से अवैध असलाह और चोरी के लिए प्रयोग किये गये आला नकब भी बरामद हुए हैं।
शहर कोतवाली प्रभारी का कार्यभार ग्रहण करते ही इंस्पेक्टर आनन्द देव मिश्रा लगातार गुडवर्क कर रहे हैं। नकली फूड सप्लीमेंट की फैक्ट्री पकड़ने के बाद उन्होंने अब सिटी सेंटर में कई दुकानों में हुई करीब 30 लाख रुपये की चोरी की भीषण वारदात का भी पर्दाफाश कर दिया है।
आज रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में शहर कोतवाली पुलिस के गुडवर्क की जानकारी देते हुए एसपी क्राईम प्रशांत कुमार ने बताया कि सिटी सेंटर में 5 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले का आज पुलिस टीम ने खुलासा कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस को आज शनिवार को सूचना मिली थी कि बकरा मार्किट पर इमामबाडे पर जाने वाली गली के मोड पर एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा है। पुलिस ने वहां जाकर सावेज और अमान नामक युवकों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से नाजायज असलाह बरामद हुआ। थाने लाकर इनसे पूछताछ की गयी तो इनके द्वारा सिटी सेंटर मार्किट में चोरी की वारदात को स्वीकार किया, इसके बाद पुलिस ने सावेज पुत्र शाहिद निवासी मोतीमहल के मकान से इस चोरी की वारदात में शामिल रहे अमन पुत्र शकील नूर इलाही भजनपुरा दिल्ली, अमान उर्फ बाबू शेख उर्फ साहिल पुत्र बहादुर शेख निवासी भजनपुरा दिल्ली, आनन्द पुत्र राजकुमार निवासी पल्लेगांव दिल्ली, आयशा उर्फ रानी पत्नी शकील निवासी मोतीमहल तथा जुबैर पुत्र भूरा निवासी जाफराबाद दिल्ली को भी गिरफ्तार किया गया।
इन आरोपियों में आनन्द और अमन मूल रूप से पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और दिल्ली में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन बदमाशों के पास से सिटी सेंटर मार्किट से चोरी किये गये 40 मोबाइल फोन जिनकी कीमत 3 लाख रुपये है के साथ 2.5 लाख रुपये कीमत के कैमरे और 35 हजार रुपये नगद तथा अवैध असलहा बरामद किया है। इस वारदात का खुलासा करने वाली टीम में खालापार चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रवेश शर्मा, हैड कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल प्रशांत चौधरी, संदीप चौधरी, विकास कुमार, सचिन कुमार और महिला कांस्टेबल कंचन शामिल रहे। प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने शहर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर आनन्द देव मिश्रा की कार्यप्रणाली की भी सराहना की। इस दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे।