छपार (मुजफ्फरनगर)। विदेश में कंपनी में नौकरी करने के लिए भेजे गए दो युवकों को वहां बकरियां चरानी पड़ीं। किसी तरह दोनों युवक वापस आए और विदेश भेजने वाले युवक से पैसे मांगे। आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी गई। पीडितों ने आरोपी के विरुद्ध तहरीर दी है।
बृहस्पतिवार को गांव कुतुबपुर निवासी आशू ने बरला पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि गांव बरला निवासी शाहरुख ने सऊदी भेजने के लिए एक लाख 10 हजार रुपए लिए थे। दूसरे युवक बरला निवासी अहतशाम से एक लाख 45 हजार रुपए दिये थे। आरोपी ने किसी अच्छी कम्पनी में काम दिलाने का वादा किया था। जब दोनों सऊदी पहुंचे तो उन्हें बकरी चराने पर लगाया गया। एक माह बाद दोनों वापस आ गए और रुपए वापस करने की मांग की। आरोप है कि आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। दोनों ने पुलिस से अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
छपार। गांव बरला निवासी अंकित और मोहन बृहस्पतिवार को बाइक से बस अड्डे पर किसी कार्य से आए थे। इसी दौरान कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी । दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। आरोपी चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पुरकाजी पीएचसी में भर्ती कराया। कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना हैं कि अभी तहरीर नहीं आई है।