मुजफ्फरनगर। एडीएम प्रशासन एवं सचिव सर्विसेज क्लब नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि क्लब अध्यक्ष डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर क्लब की कार्यकारिणी का चुनाव 27 सितंबर को होगा।

एडीएम ने बताया कि निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। नामांकन पत्र 22 एवं 23 सितंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक लिए जा सकेंगे। नामांकन पत्र जमा होने का समय 24 सितंबर को सुबह दस से शाम पांच बजे तक रहेगा। नामांकन पत्र वापस होने का समय 25 सितंबर को दस से दो बजे तक और नामांकन पत्रों की स्कूटनी का समय 25 को ही दो बजे से पांच बजे तक रहेगा। वोटिंग का समय 27 सितंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक का रहेगा। मतदान के बाद मतगणना होगी।

निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से संपादित कराए जाने को तहसीलदार संजय सिंह को रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर रहेंगे। डिप्टी कलेक्टर निकिता को चुनाव पर्यवेक्षक एवं जसवंत सिंह वरिष्ठ सहायक, पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय, खालिद, वरिष्ठ लिपिक एवं कपिल कुमार कनिष्ठ लिपिक निर्वाचन कार्यालय को नामित किया गया है, जो उक्त निर्वाचन प्रक्रिया को अपनी उपस्थिति में सकुशल संपन्न कराएंगे।