चरथावल। रोहाना मार्ग पर ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा सवार सात महिलाएं घायल हो गई। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। चार को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
शुक्रवार को सुबह एक ट्रक रोहाना की तरफ से आ रहा था। इसी समय कसियारा से ई-रिक्शा चालक सवारियां लेकर गंतव्य को जा रहा था। रोहाना मुख्य मार्ग पर ट्रक ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। उसमें सवार कसियारा निवासी मनीषा, ओमवती, रहेती, संगीता, स्वाति, ममता, रेणू, रीतू घायल हो गई।
अलावलपुर चौकी से पुलिसकर्मियों ने सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया। मनीषा, ओमवती, ओमवती को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस का कहना है मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।