शामली. बाबरी क्षेत्र के गांव गोगवान जलालपुर में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले में दबिश देने गई पुलिस से ग्रामीणों ने हाथापाई कर दी। बदमाश होने का शोर मचा तो ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर पथराव किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं एक पुलिसकर्मी की निजी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। अतिरिक्त फोर्स बुलाकर स्थिति काबू में करते हुए युवक को हिरासत में लिया गया। हैरत की बात है कि अपने ऊपर हुए हमले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

गांव जसोई थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर निवासी नितिन पुत्र मुकेश सैनी श्रीराम फाइनेंस कंपनी सहारनपुर में कर्मचारी है। फिलहाल वह रामपुर मनिहारन में हीरो बाइक के शोरूम पर गाड़ी फाइनेंस का कार्य देखता है। शुक्रवार की देर शाम नितिन रामपुर मनिहारन से स्कूटी पर अपने घर के लिए आ रहा था। गोगवान और पीपलहेड़ा के बीच तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाश लूटपाट करने लगे तो नितिन ने विरोध किया। जिस पर बदमाशों ने डंडों से हमला कर नितिन को घायल कर दिया। नितिन से तीस हजार की नकदी व दो मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए। पीड़ित किसी तरह बाबरी थाने में पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस पीड़ित के साथ मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान पीड़ित ने बताया कि एक बदमाश ने नीले रंग के मफलर से मुंह ढक रखा था। नीले रंग के मफलर का पता करते-करते पुलिस गोगवान जलालपुर गांव पहुंच गई। वहां पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया तो परिजनों व ग्रामीणों ने विरोध किया। इस दौरान परिजनों व पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। ग्रामीणों ने बदमाश होने का शोर मचा दिया। जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। रात के अंधेरे में पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। थाने से अतिरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। पथराव में पुलिसकर्मी प्रवेश की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

हाथापाई और पथराव के बाद अतिरिक्त फोर्स आने पर पुलिस ने स्थिति को काबू किया और संदिग्ध को हिरासत में लेकर थाने आ गई। शनिवार सुबह काफी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे और हिरासत में लिए गए युवक को निर्दोष बताते हुए हंगामा किया। युवक को छोड़ने की मांग की। आरोप लगाया कि प्रताप पुत्र देशपाल के घर जब बाबरी पुलिस दबिश देने गई तो उनके मोबाइल फोन तोड़ दिए। प्रताप की मां मुनेश व भाभी सोनम के साथ मारपीट की। वहीं पड़ोस में रहने वाली दिव्यांग बीना शोर होने पर घर के बाहर खड़े होकर गली में देखने लगी तो पुलिस वालों ने डंडा मारकर उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी। बाबरी थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि निर्दोष पाए जाने पर युवक को छोड़ दिया जाएगा। जिस पर ग्रामीण वापस लौट गए।

बाबरी थानाध्यक्ष विरेंद्र कसाना ने बताया कि पीड़ित फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की तहरीर पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पर मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप बेबुनियाद हैं। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।