करीब तीन माह पहले भी पति-पत्नी का झगड़ा हुआ था। पति विक्रम ने शिवानी पर गंभीर आरोप लगाए थे और गांव के ही एक युवक के साथ झगड़ा करके 112 पर कॉल करके उसे पुलिस से पकड़वाया था। उसके बाद गांव के ही गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों का फैसला करा दिया था। और शिवानी अपने मायके चली गई थी बाद में विक्रम भी शिवानी के साथ उसके मायके में रहने लगा था।
करीब 20 दिन पहले विक्रम व शिवानी अपने गांव डेरा लाल सिंह वापस लौट आए थे। दो दिन पहले फिर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया था जिसका फैसला कराने के लिए शिवानी की बड़ी बहन डिंपल आई थी। शिवानी और डिंपल की मां निर्मला ने बताया कि कल शाम से दोनों बहनों के नंबर बंद थे, हमें पता लगा है, कि दोनों की घर में ही पिटाई की जा रही थी और रात में दोनों की हत्या करके चारों भाइयों ने दूर खेतों में डाल दिया। गांव से ही हमें किसी ने सूचना दी। तब जाकर हम थाने आए और चारों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे हैं ।
क्षेत्र के डेरालाल सिंह निवासी विक्रम कोरी के तीन मासूम बच्चे है जिसमें अमन आठ वर्ष, लक्षित छह वर्ष, कार्तिक पांच वर्ष है। इन तीनों मासूम बच्चों का मां की हत्या व पिता के जेल जाने से बुरा हाल है। अब बूढ़े दादा-दादी ही मासूमों का सहारा है। जबकि, इन बच्चों के सर पर रहने के लिए छत भी नहीं है। बहुत ही खस्ता हालत मे छप्पर के नीचे मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे और एक ही झटके मे सब खत्म हो गया। वहीं, हरियाणा निवासी मृतका डिम्पल भी अपने पीछे तीनों बच्चे लड़की आरती 15 वर्ष, बेटा विशाल दस वर्ष, बेटा राहुल तीन वर्ष छोड़ गयी। वहीं, दोनों मृतका की मां निरमला का रो-रो कर बुरा हाल है व पुलिस से इंसाफ मांग रही है। दोनों बेटी के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा मिले।
#Shamli में दो सगी बहनों की पीट-पीटकर हत्या, हत्यारा बोला, भाग रही थी इसलिए… देखें वीडियो#शामली pic.twitter.com/sFoeMUttCJ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 9, 2021