प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद शामली के थाना झिंझाना की बिडौली चौकी से लगभग 60-70 मीटर की दूरी पर स्थित बंद पड़े ढाबे के नजदीक से अधेड़ की सड़ी गली लाश बरामद हुई है। शव को देखने से पता चलता है कि लाश पांच या छह दिन से यहां पड़ी होगी। इसके बावजूद शव का किसी को पता नहीं चल पाया।

बताया गया कि शनिवार को एक ग्रामीण जब वहां से गुजरा तो उसे बदबू आने पर शक हुआ। इसके बाद उसने ढाबे के पास जाकर देखा तो वहां पर लाश पड़ी थी। लाश को देखकर वह घबरा गया और उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अभी मृतक की शनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।