शामली। अमृत भारत योजना में शामिल शामली रेलवे स्टेशन का 25 करोड़ रुपयों से कायाकल्प होगा। निर्माण कार्य आगामी 15 सितंबर से शुरू हो जाएगा। दिल्ली रेलवे की गज शक्ति इकाई, निर्माण एजेंसी के अधिकारियों की टीम ने स्पेशल ट्रेन से शामली रेलवे स्टेशन पहुंचकर जायजा लिया। निरीक्षण करने के बाद बताया कि इसी वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2024 तक शामली रेलवे स्टेशन कार्यालय, भवनों और प्लेट फार्म के सुंदरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
दिल्ली से उत्तर रेलवे की निर्माण एजेंसी गज शिक्त यूनिट के उप मुख्य अभियंता एनएस बघेेल, अधिशासी अभियंता राकेश गुंबर, अभियंता ओपी नागपाल और पानीपत की कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारियोंं की टीम ने शामली रेलवे स्टेशन के नई और पुराने कार्यालय भवनों का निरीक्षण किया। ढाई घंटे के निरीक्षण के बाद उप मुख्य अभियंता एनएस बघेल ने बताया कि अमृत भारत योजना में स्टेशन कार्यालय के भवन का नवीनीकरण, प्लेटफाॅर्म का सुंदरीकरण, वाहन पार्किग, 14 मीटर फुट ओवर ब्रिज, सवारियों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम, सिग्नल आदि के लिए कार्य किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर 25 करोड रुपये खर्च किए जाएंगे। बताया कि रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण कार्य का पानीपत की कंपनी इसी माह आगामी 15 सितंबर से निर्माण कार्य शुरू कर देगी।
अमृत भारत योजना में शामिल शामली रेलवे स्टेशन पर 14 मीटर फुटओवर ब्रिज का निर्माण दूसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी कराएगी। बताया कि फुटओवर ब्रिज के निर्माण के लिए ठेकेदार नामित करने के लिए अलग से ठेकेदार की प्रक्रिया चल रही है।