मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना तितावी क्षेत्र में पानीपत खटीमा हाईवे पर धौलरा बस स्टैंड के निकट हुए हादसे में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाईक सवार पति-पत्नी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज शाम करीब 4 बजे संजय वर्मा पुत्र श्री चंद व उनकी पत्नी उषा वर्मा निवासी मौहल्ला पंसारियान शामली के साथ बाइक बाईक पर सवार होकर मुज़फ्फरनगर से अपने घर शामली जा रहे थे।

बाइक सवार पति पत्नी जब थाना तितावी के बस स्टैंड धौलरा के निकट पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गए। ट्रक के पहिये के नीचे आने के कारण दोनों पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर थानाध्यक्ष तितावी ने मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शवो को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड लिया है।

बताया गया है कि मृतक का पुत्र किसी मामले में मुज़फ्फरनगर जेल में बंद है पति पत्नी दोनों बेटे से मुलाकात के लिए जेल गए थे, जहां से वापस आते हुए यह हादसा हुआ।