शामली का मूल निवासी जितेंद्र कुमार पिछले काफी दिनों से परेशान था। अपराहन में ही जितेंद्र अचानक फेसबुक पर लाइव हुआ और उसमे वह रो रहा था। इसके थोड़े ही देर बाद जितेंद्र के बारे में मौत की जानकारी पुलिस को आ गई। सिपाही ने बीसलपुर के पास ही जिरौनिया के नजदीक अपनी जिंदगी समाप्त कर ली।
पुलिस विभाग के उत्पीडन से परेशान #शामली के सिपाही ने #पीलीभीत में की गोली मारकर आत्महत्या, मौत से पहले बनाया ये वीडियो @dgpup @Uppolice #uppolice @pilibhitpolice pic.twitter.com/LJmYZEDpK8
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) May 15, 2021
पुलिस सिपाही की पत्नी से भी जानकारी जुटा रही है। सिपाही ने किस हथियार से गोली मारी इसकी भी तहकीकात चल रही है। पति पत्नी बीसलपुर थाने में ही अपने क्वार्टर में रहते थे। एसपी किरीट कुमार ने बताया कि पत्नी से भी जानकारी जुटाई जा रही है। बाकी सभी एंगिल पर जानकारी के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।